अपनी देशभक्ति को साबित करते हुए दुख होता है : शाहरुख
नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि जब उन्हें अपनी देशभक्ति साबित करने को कहा जाता है, तब कभी-कभी उन्हें बहुत दुख होता है और यहां तक कि उन्हें रोने का मन कर जाता है. साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा है कि उनसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है. असिहष्णुता पर बहस […]
नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि जब उन्हें अपनी देशभक्ति साबित करने को कहा जाता है, तब कभी-कभी उन्हें बहुत दुख होता है और यहां तक कि उन्हें रोने का मन कर जाता है. साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा है कि उनसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है. असिहष्णुता पर बहस के मद्देनजर पिछले साल 50 वर्षीय यह अभिनेता अपनी टिप्पणियों को लेकर विवाद में घिर गए थे और उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ की हालिया कड़ी में रजत शर्मा से कहा कि कभी, कभी, कभी मुझे दुख होता है, यहां तक कि मेरा रोने का मन करता है, जब मुझे यह कहने को मजबूर किया जाता है कि मैं इस देश से हूं, मैं एक देशभक्त हूं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस वक्त बहुत दुखी हो जाता हूं जब मुझे हर बार यह स्पष्ट करना पड़ता है कि मैं एक देशभक्त हूं.’ खान ने कहा कि युवाओं को उनका यह संदेश है कि उन्हें सहिष्णु होना चाहिए और इस देश को आगे जाने के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी फिल्म ‘फैन’ हिट हो या नहीं, मैं आखिरी बार कहना चाहता हूं, मैं इसे नहीं दोहराउंगा कि मुझसे बड़ा कोई देशभक्त नहीं है.’