14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

78th Independence Day: बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, देखें पोस्ट

78th Independence Day: आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स कहां पीछे रहेंगे. उन्होंने भी सभी देशवासियों को इस खास दिन की बधाई दी. देशभक्ति संदेश शेयर करने वालों में अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर जैसे सेलेब्स शामिल है.

78th Independence Day: देशभर में लोग आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मना रहे हैं. इस अवसर पर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार, मोहनलाल, अनुष्का शेट्टी, प्रभु देवा, सनी देओल, अनुपम खेर और संजय दत्त उनमें में से हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर देशभक्ति संदेश साझा किए और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया.

बॉलीवुड सेलेब्स ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर झंडे की तस्वीर शेयर की और लिखा, “स्वतंत्रता, गौरव और प्रगति का जश्न मना रहा हूं… हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारे दिल गर्व से ऊंचे रहें. हमारी आजादी को सलाम, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.”

Akshay Kumar
78th independence day: बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, देखें पोस्ट 6

सनी देओल ने कुछ इस तरह दी बधाई

इस खास दिन पर सनी देओल ने भी भारत का झंडा थामे एक मुस्कुराते हुए बच्चे की फोटो शेयर की. उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, अपनी मातृभूमि से प्यार करें. उन लोगों को याद करें, जिन्होंने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. एक अच्छे इंसान बनें, एक अच्छे भारतीय बनें.” जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हमारे देश की सुंदरता पर प्रकाश डालते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसके अतिरिक्त, अनिल कपूर और संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हार्दिक संदेश पोस्ट किए.

Sunny Deol
78th independence day: बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, देखें पोस्ट 7
Jackie
78th independence day: बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, देखें पोस्ट 8
Anil
78th independence day: बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, देखें पोस्ट 9

Also Read- Independence Day 2024: कैसे 2047 तक बनेगा विकसित भारत, जानें पीएम मोदी को जनता ने क्या दिया सुझाव

Also Read- Independence Day 2024: ओटीटी पर मौजूद इन 5 देशभक्ति फिल्मों के साथ मनाए, 78वां स्वतंत्रता दिवस

अनुपम खेर ने प्यारा सा वीडियो किया शेयर

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देश की आजादी की यात्रा पर प्रकाश डाला गया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों की उपलब्धियों और बलिदानों के साथ-साथ रास्ते में सामना किए गए संघर्ष भी शामिल हैं. क्लिप में भारत की सफलताओं को भी दिखाया गया है, जिसमें विश्व कप, ओलंपिक और मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में जीत के पल शामिल हैं.

अल्लू अर्जुन और मलयालम स्टार ने भी दी बधाई

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं… हमारी आज की आजादी के लिए, हमारा कल कितने जाने-पहचाने और कितने अजनबियों का बलिदान है. उन्हें याद रखना बहुत जरूरी है. जय हिंद… जय भारत! #स्वतंत्रतादिवस की शुभकामनाएं.” मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने एक्स हैंडल पर “हैप्पी इंडिपेंडेंस डे” लिखा. वहीं अल्लू अर्जुन ने भी झंडे की फोटो शेयर करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

Allu Arjun
78th independence day: बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, देखें पोस्ट 10

Also Read- Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने करीबियों को यहां से भेजें खास तस्वीरें और संदेश

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें