मिलिए नयी अंगूरी भाभी से और जानिए क्या कहती हैं वो पुरानी अंगूरी भाभी के बारे में

मुंबई : शिल्पा शिंद ने शो "भाबीजी घर पर हैं" से किनारा कर लिया. इस बार उनकी जगह लेने वाली शुभांगी अत्रे इससे पहले भी चिड़िया घर में उनकी जगह ले चुकीहैं. शिल्पा अपनी शर्तों पर काम करना चाहती थी. जिसके लिए शो के निर्माता तैयार नहीं थे. शिल्पा और निर्माता के बीच काफी बवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 1:32 PM

मुंबई : शिल्पा शिंद ने शो "भाबीजी घर पर हैं" से किनारा कर लिया. इस बार उनकी जगह लेने वाली शुभांगी अत्रे इससे पहले भी चिड़िया घर में उनकी जगह ले चुकीहैं. शिल्पा अपनी शर्तों पर काम करना चाहती थी. जिसके लिए शो के निर्माता तैयार नहीं थे. शिल्पा और निर्माता के बीच काफी बवाल मचा और शिल्पा शो से बाहर हो गयीं. शुभांगी अत्रे को पहले भी टीवी में कई भूमिकाओं में देखा गया है. शुभांगी ने दो हंसों का जोड़ा, और हमारी अधूरी कहानी में देवसेना का किरदार निभाया था. शुभांगी ने एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने का मौका मिला.

शुभांगी अत्रे ने बताया कि उन्होंने इस शो के निर्माताओं के लिए किसी दूसरे शो के लिए ऑडिशन दिया था. जब शिल्पा इस शो से बाहर हुई तो उनका एक छोटा सा स्क्रीन टेस्ट हुआ और उन्हें शो में शिल्पा का निभाया किरदार करने का मौका मिल गया. उन्होंने कहा, यह एक बहुचर्चित शो है मैंने भी इसके कई एपिसोड देखे हैं. मेरी छोटी बेटी इस शो की बहुत बड़ी फैन है और हर एपिसोड देखती है. मुझे इस बात की खुशी है कि शो के निर्माताओं ने मुझ पर भरोसा जताया.
मैं इसकिरदारको निभानी की पूरी कोशिश करूंगी. उनसे जब पूछा गया कि क्या अंगूरी भाभी का फेमस डॉयलॉग "सही पकड़े हैं" इसका इस्तेमाल वो करेंगी. इस सवाल पर शुभांगी ने कहा कि जरूर करूंगी लेकिन मैं इसे अपने अंदाज में करूंगी. कमेडी में किसी तरह की भूमिका निभाने के लिए टाइमिंग और अपने किरदार को निभाते वक्त आनंद लेना जरूरी है.
अगर आप किसी किरदार में इतने खो जाते हैं कि उसे करने में आपको आनंद आने लगे तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. जितने भी फेमस कॉमेडियन है वो अपनी भूमिका का मजा लेते हैं चाहे वो कपिल शर्मा हो या जॉनी वॉकर. शुभांगी ने शो के पूरे विवाद पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपने कभी शिल्पा से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा उनसे परिचय बहुत ज्यादा नहीं है. मैं एक या दो बार उनसे मिली हूं. इसलिए मैंने उनसे कोई बात नहीं की.

Next Article

Exit mobile version