मुंबई : प्रत्यूषा-राहुल के रिश्ते को लेकर हर दिन नये खुलासे सामने आ रहे हैं. इस बारप्रत्युषाव उसके ब्वॉयफ्रेंड राहुल के बीच हुई अंतिम बातचीत का डिटेल सामने आया है.इस फोन कॉल के मुताबिक राहुल राज कोप्रत्युषाने चीटर बताया था. प्रत्यूषा ने राहुल को अपने मां-बाप के बीच दूरीपैदा करने के लिएके लिए जिम्मेवार ठहराया था.
Advertisement
अंतिम कॉल में प्रत्युषा ने राहुल से कहा था-तुमने मुझे परिवार से अलग कर दिया, देखो मैं क्या करने जा रही हूं
मुंबई : प्रत्यूषा-राहुल के रिश्ते को लेकर हर दिन नये खुलासे सामने आ रहे हैं. इस बारप्रत्युषाव उसके ब्वॉयफ्रेंड राहुल के बीच हुई अंतिम बातचीत का डिटेल सामने आया है.इस फोन कॉल के मुताबिक राहुल राज कोप्रत्युषाने चीटर बताया था. प्रत्यूषा ने राहुल को अपने मां-बाप के बीच दूरीपैदा करने के लिएके लिए जिम्मेवार ठहराया […]
अंतिम कॉल मेंप्रत्युषाने राहुल को कहा कि "तुम चीटर हो, मुझे मेरे मां-बाप से अलग कर दिया. अब देखों मैं क्या करने जा रही हूं ". राहुल ने जवाब में कहा, क्या हुआ कि मैं घर पहुंच रहा हूं. तुमसे बात करूंगा. कुछ नहीं करना ". दोनों के बातचीत से स्पष्ट हो गया कि दोनों के रिश्ते सहज नहीं थे.अंगरेजी अखबार मिड डे ने इस संबंध में विस्तृत खबर दी है और लिखा है कि एक अप्रैल को दोपहर 3.43 बजे दोनों के बीच 201 सेकेंड की आखिरी बातचीत हुई है.
गौरतलब है कि प्रत्युषा बीते 1 अप्रैल को अपने फ्लैट में पंखे से झूलती पायी गयी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल से पूछताछ कर रही है. दरअसल राहुल और प्रत्युषा दोनों एक फ्लैट में साथ-साथ रहते थे और दोनों जल्द ही शादी करनेवाले थे.
बीते 21 अप्रैल को इस मामले को लेकर बंबई हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को नहीं सौंपी जायेगी. प्रत्युषा की मां सोमा बनर्जी ने एक याचिका दायर कर मांग की थी कि इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाये. इस मामले में अगली सुनवाई 4 मई को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement