बॉडी की वजह से हातिम का किरदार मिला : राजबीर सिंह

लाइफ ओके के धारावाहिक हातिम के जरिये इन दिनों छोटे परदे पर राजबीर सिंह ने अपनी दस्तक दी है. गौरतलब है कि पठानकोट के राजबीर सिंह भले ही इस शो के जरिये टेलीविजन पर आ रहे हों लेकिन अभिनय में वह काफी मंजे हुए कलाकार हैं. राजबीर ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत थियेटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 8:18 AM

लाइफ ओके के धारावाहिक हातिम के जरिये इन दिनों छोटे परदे पर राजबीर सिंह ने अपनी दस्तक दी है. गौरतलब है कि पठानकोट के राजबीर सिंह भले ही इस शो के जरिये टेलीविजन पर आ रहे हों लेकिन अभिनय में वह काफी मंजे हुए कलाकार हैं. राजबीर ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की लेकिन थियेटर के अलावा उन्होंने दो फिल्में भी की हैं.

हातिम के तौर पर चुने गये राजबीर सिंह की मानें तो इस शो के लिए उनका चुनाव उनकी एक्टिंग की वजह से नहीं बल्कि उनके गठे हुए शरीर के बल पर हुआ है. वह कहते है कि जब मुझे ऑडिशन के बाद लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया तो मुझे पता चला कि इस किरदार की जान उसका शरीर है. मुझे गर्व है कि एक्टिंग में आने से पहले मैंने बॉडी बिल्डिंग सीखी थी और नेशनल लेवल पर कई मेडल भी जीते हैं.

मुझे याद है जब मुझे हातिम के लिए सिलेक्ट किया गया था तो मैं काफी विशाल था. मेकर्स की तरफ से मुझसे अपना वजन कम करने और बाल बढ़ाने को कहा गया. आगे चलकर जब मैंने शूटिंग शुरू की तो मैंने जाना कि शरीर के साथ इसमें योद्धा जैसी लड़ने की शक्ति भी होनी चाहिए. मुझे खुशी है कि बॉडी बिल्डर होने के नाते ये क्वालिटीज मुझमें पहले से थी, सो मुझे दिक्कत नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version