STAR AWARDS 2016: दिव्‍यांका बनीं फेवरेट बहु, जानें किसे मिला कौन सा अवार्ड ?

छोटे पर्दे की ईशिता (दिव्‍यांका त्रि‍पाठी) एकबार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई है. उन्‍होंने ‘स्‍टार परिवार अवार्ड्स’ 2016 में अलग-अलग कैटेगरी में 6 पुरस्‍कार अपने नाम किये. मुंबई में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब में 27 अप्रैल को आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में स्‍टार प्‍लस के तकरीबन सभी कलाकारों ने शिरकत की. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 10:48 AM

छोटे पर्दे की ईशिता (दिव्‍यांका त्रि‍पाठी) एकबार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई है. उन्‍होंने ‘स्‍टार परिवार अवार्ड्स’ 2016 में अलग-अलग कैटेगरी में 6 पुरस्‍कार अपने नाम किये. मुंबई में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब में 27 अप्रैल को आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में स्‍टार प्‍लस के तकरीबन सभी कलाकारों ने शिरकत की.

मौके पर देवालिना भट्टाचार्जी (साथ निभाया साथिया), दीपिका सिंह (दीया और बाती हम) और हिना खान (ये रिश्ता क्या कहलाता है) भी स्‍टाईलिश अंदाज में नजर आई. जानें किसे मिला कौन सा पुरस्‍कार…

नयी सोच अवार्ड: संध्‍या राठी (दीपिका सिंह) (सीरीयल- दीया और बाती हम)

नया सदस्‍य (मेल): आदर्श (हरशद अरोड़ा) (सीरीयल- दहलीज)

नया सदस्‍य (फीमेल): स्‍वाधीनता (त्रि‍धा चौधरी) (सीरीयल- दहलीज)

पसंदीदा डिजीटल सदस्‍य (फीमेल): ईशिता (दिव्‍यांका त्रि‍पाठी) (सीरीयल- ये है मोहब्‍बतें)

पसंदीदा डिजीटल सदस्‍य (मेल): रमन भल्‍ला (करण पटेल) (सीरीयल- ये है मोहब्‍बतें)

पसंदीदा मां: ईशिता (दिव्‍यांका त्रि‍पाठी) (सीरीयल- ये है मोहब्‍बतें)

पसंदीदा पिता: दी‍पक (किरण करमाकर) (सीरीयल- तमन्ना)

पसंदीदा बेटी: धरा (अनुजा साथे) (सीरीयल- तमन्ना)

पसंदीदा बेटा: राम (आशिष शर्मा) (सीरीयल- सिया के राम)

मजेदार सदस्‍य: अम्‍माजी (कृतिका देसाई) (सीरीयल- मेरे अंगने में)

पसंदीदा सास: कृतिका देसाई (सीरीयल- मेरे अंगने में)

पसंदीदा ससुर: वरुण वडोला (सीरीयल- मेरे अंगने में)

पसंदीदा पत्‍नी: ईशिता (दिव्‍यांका त्रि‍पाठी) (सीरीयल- ये है मोहब्‍बतें)

पसंदीदा बहु: ईशिता (दिव्‍यांका त्रि‍पाठी) (सीरीयल- ये है मोहब्‍बतें)

पसंदीदा जोड़ी: रमन-ईशिता (दिव्‍यांका- करण) (सीरीयल- ये है मोहब्‍बतें)

पंसदीदा पति: रमन भल्‍ला (करण पटेल) (सीरीयल- ये है मोहब्‍बतें)

स्‍टाईलिश कलाकार: शकुन (अनीता हंसानदानी) (सीरीयल- ये है मोहब्‍बतें)

इंटरनेशनल कपल: रमन-ईशिता (दिव्‍यांका- करण) (सीरीयल- ये है मोहब्‍बतें)

Next Article

Exit mobile version