अब कोरियन डॉक्टर हुर जुन की कहानी छोटे परदे पर
भारतीय टेलीविजन पर विदेशी शोज कोई नयी बात नहीं है. दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी टीवीकार्यक्रमों को लेकर यही चलन है. फिलहाल पूरे विश्व को प्रभावित करने के बाद कोरिया का एक टेलीविजन शो भारत में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश में लगा है. कोरियन कल्चरल सेंटर और भारत के दूरदर्शन भारती के आपसी […]
भारतीय टेलीविजन पर विदेशी शोज कोई नयी बात नहीं है. दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी टीवीकार्यक्रमों को लेकर यही चलन है. फिलहाल पूरे विश्व को प्रभावित करने के बाद कोरिया का एक टेलीविजन शो भारत में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश में लगा है.
कोरियन कल्चरल सेंटर और भारत के दूरदर्शन भारती के आपसी सहयोग से दक्षिण कोरिया के महान डॉक्टर हुर जुन की सच्ची गाथाओं पर आधारित शो डॉक्टर हुर जुन की सच्ची दास्तां जल्द ही भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित होनेवाला है. इस कोरियन शो को हिंदी में डबिंग के मार्फत दूरदर्शन पर प्रतिदिन शाम 7 से 8 बजे तक प्रसारित किया जायेगा. खबर है कि इस शो को प्रसारित करने का मुख्य उद्देश्य भारत में कोरियन संस्कृति का आदान प्रदान करना है.