लूलिया संग शादी रचायेंगे सलमान, एयरपोर्ट पर मां के साथ दिखे दोनों

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग खान शायद शादी के मूड में हैं. पिछले दिनों ऐसी खबर आयी थी सलमान की मां ने उनपर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. अब चूंकि सलमान मां के दुलारे हैं, इसलिए शायद वे शादी के लिए राजी हो गये हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 1:08 PM

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग खान शायद शादी के मूड में हैं. पिछले दिनों ऐसी खबर आयी थी सलमान की मां ने उनपर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. अब चूंकि सलमान मां के दुलारे हैं, इसलिए शायद वे शादी के लिए राजी हो गये हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि वो तसवीरें कह रहीं हैं जो कल रात मुंबई एयरपोर्ट पर खींची गयी हैं.

तसवीरों पर सलमान अपनी मां सलमा और तथाकथित ग र्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में लूलिया और सलमा में काफी घनिष्ठता नजर आ रही है. सलमान दोनों के साथ ही हैं और थोड़ा आगे चल रहे हैं, जबकि लूलिया सफेद कुर्ते और प्लॉजो में उनकी मां के साथ चल रही हैं.

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रहीं थी कि सलमान खान और लूलिया वंतूर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्दी ही शादी करने वाले हैं. सलमान खान ऐसे अभिनेता है, जिनके इश्क के चर्चे ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ और संगीता बिजलानी जैसी अभिनेत्रियों के साथ खूब हुए, लेकिन अभी तक किसी से भी उन्होंने शादी नहीं की है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि वे लूलिया के साथ सीरियस हैं और मां के लिए उनसे शादी भी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version