साल 2013 में कपिल शर्मा के कार्यक्रम `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` और अपने चर्चित किरदार `गुत्थी` अचानक छोड़ने वाले हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर अब इस किरदार को अपने ही शो में एक अलग अवतार में पुनर्जीवित करने को तैयार हैं.एक सूत्र ने कहा, “स्टार प्लस और सुनील ग्रोवर ने गुत्थी के रूप में कई फेरबदल करने के बारे में सोचा. अंत में उन्होंने नए महिला अवतार को छुटकी नाम दिया.”
सूत्र ने बताया, “पात्र के कपड़े और शारीरिक हाव-भाव मिलते-जुलते होंगे लेकिन एकरूप नहीं. सुनील और चैनल सुनील ग्रोवर के कार्यक्रम को एक नई पहचान देना चाहते हैं. वे इसे कपिल शर्मा के शो को आगे की कड़ी जैसा नहीं दिखाना चाहते.”
इस शो में चुटकुले, परिहास और व्यंग्य के जरिये कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग बनाने की योजना बनाई जा रही है.