किम करदाशियां है खुफिया एजेंट?

लॉस एंजिलिस : रीयलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां पर ईरानी अधिकारियों ने खुफिया एजेंट होने का आरोप लगाया है. यूएस मैग्जीन की खबर में कहा गया है कि ईरानी अधिकारियों के अनुसार ‘‘कीपिंग अप विद द करदाशियांस’ की स्टार भडकाउ सेल्फी और तस्वीर पोस्ट कर उद्देश्यपूर्ण ढंग से ईरानी महिलाओं को भ्रष्ट बनाने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 12:09 PM

लॉस एंजिलिस : रीयलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां पर ईरानी अधिकारियों ने खुफिया एजेंट होने का आरोप लगाया है. यूएस मैग्जीन की खबर में कहा गया है कि ईरानी अधिकारियों के अनुसार ‘‘कीपिंग अप विद द करदाशियांस’ की स्टार भडकाउ सेल्फी और तस्वीर पोस्ट कर उद्देश्यपूर्ण ढंग से ईरानी महिलाओं को भ्रष्ट बनाने की कोशिश कर रही हैं. ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर के संगठित साइबर अपराध प्रकोष्ठ (ओसीसीयू) का मानना है कि करदाशियां इंस्टाग्राम के सीईओ केविन सिस्ट्रोम के दल का हिस्सा हैं.

ओसीसीयू के प्रवक्ता मुस्तफा अलीजादे ने कहा, ‘‘वे युवा लोगों और महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. इसके पीछे विदेशी हैं. ये योजनाएं फारस की खाडी और इंग्लैण्ड के ईद-गिर्द से उत्पन्न होती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘आप देखेंगे कि यह विदेशी अभियान है. किम करदाशियां एक फैशन मॉडल है, इसलिए इंस्टाग्राम के सीईओ उसे कहते हैं, ‘इसे अपनाओ.’ इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसमें वित्तीय सहायता भी शामिल है. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.’

ओसीसीयू घरेलू संस्कृति को बचाने के लिए काम करता है और सुनिश्चित करता है कि ईरानी नागरिक अन्य देशों से प्रभावित न हों.

Next Article

Exit mobile version