स्वच्छता अभियान से जुड़ सकती हैं काजोल, प्रधानमंत्री से की मुलाकात
नयी दिल्ली : जानी- मानी अभिनेत्री काजोल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की. काजोल ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि "आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की, इस दौरान स्कूलों में बच्चों के हैंडवाश के मुद्दे पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि यूएनएओ ने काजोल को अपने एक […]
नयी दिल्ली : जानी- मानी अभिनेत्री काजोल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की. काजोल ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि "आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की, इस दौरान स्कूलों में बच्चों के हैंडवाश के मुद्दे पर चर्चा हुई.
Great meeting w/ @narendramodi on need for having handwashing facilities in schools #HelpAChildReach5 @lifebuoysoap pic.twitter.com/rKmgZ38xkw
— Kajol (@itsKajolD) May 18, 2016
गौरतलब है कि यूएनएओ ने काजोल को अपने एक बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘हेल्प ए चाइल्ड रीच 5’ में अपना सदस्य बनाया था. पिछले दिनों काजोल यूएन भी गयीं थी. उधर प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम में कई बार बच्चों में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता के बारे में बात कर चुके हैं.