सुनिल ग्रोवर के शो को होस्ट करेंगे मनीष पॉल
रियलिटी शो "कॉमेडी नाईट्स विद कपिल" की पूर्व कलाकार "गुत्थी" अब "चुटकी" बनकर दर्शकों को हंसाएंगी.सुनिल ग्रोवर जल्द ही स्टार प्लस के नए कॉमेडी शो में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस नए कॉमेडी शो को टीवी एंकर मनीष पॉल होस्ट करने जा रहे हैं. खबर है कि इस शो में कई बड़ी […]
रियलिटी शो "कॉमेडी नाईट्स विद कपिल" की पूर्व कलाकार "गुत्थी" अब "चुटकी" बनकर दर्शकों को हंसाएंगी.सुनिल ग्रोवर जल्द ही स्टार प्लस के नए कॉमेडी शो में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस नए कॉमेडी शो को टीवी एंकर मनीष पॉल होस्ट करने जा रहे हैं.
खबर है कि इस शो में कई बड़ी हस्तियां मेहमान बनकर आएंगी. चुटकी बनकर सुनील ग्रोवर उन्हें अपने साथी कलाकारों के साथ हंसाएंगे. गौरतलब है कि हाल ही में सुनील ग्रोवर ने स्टार प्लस के साथ डील की है.
सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी का कपिल शर्मा और शो के आयोजक कलर्स चैनल वालों से का जमकर विवाद हुआ था और गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर ने हिट शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल को छोड़ दिया था. कपिल और सुनील का झगडा़ काफी हाईलाइट हुआ था जिसकी वजह से शो ने सुनील को गुत्थी करेक्टर कहीं भी प्ले करने से मना कर दिया था.जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुनील ग्रोवर अपना खुद का नया शो लेकर आ रहे हैं.