साथ निभाना साथिया: शो को अलविदा कहेंगे ”अहम मोदी”, PHOTOS

छोटे पर्दे के सीरीयल ‘साथ निभाना साथिया’ की फेमस जोड़ी अहम और गोपी पर हमेश-हमेशा के लिए अलग होनेवाले हैं. जी हां सीरीयल में अहम नामक किरदार निभा रहे अभिनेता मोहम्‍मद नाजिम जल्‍द ही इस शो को अलविदा कहेंगे. उनका कहना है कि वे अपने इस दूसरे परिवार को छोड़ने से बेहद दुखी हैं. अभिनेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 12:55 PM

छोटे पर्दे के सीरीयल ‘साथ निभाना साथिया’ की फेमस जोड़ी अहम और गोपी पर हमेश-हमेशा के लिए अलग होनेवाले हैं. जी हां सीरीयल में अहम नामक किरदार निभा रहे अभिनेता मोहम्‍मद नाजिम जल्‍द ही इस शो को अलविदा कहेंगे. उनका कहना है कि वे अपने इस दूसरे परिवार को छोड़ने से बेहद दुखी हैं.

अभिनेता का कहना है कि वे इस सीरीयल के लोगों को अपना दूसरा परिवार मानते हैं और अब वे इसे छोड़ने जा रहे हैं. नाजिम ने अपने एक बयान में कहा,’ सीरीयल (साथ निभाना साथिया) का हिस्‍सा बनना अनूठा और अद्भूत अनुभव था. सीरीयल ने अपने छह साल पूरे कर लिये है.’

https://twitter.com/Nazim_Team/status/733362796935647232
https://twitter.com/Nazim_Team/status/733280638493675520
https://twitter.com/Nazim_Team/status/733278430662426624
https://twitter.com/Nazim_Team/status/733141811821174785

नाजिम ने बताया कि उनका इस सीरीयल के सभी किरदारों के साथ एक खास जुड़ाव रहा है. वे शो के सभी लोगों को मिस करेंगे. साथ ही उन्‍होंने शो के सभी कलाकारों को इतने प्‍यार और सम्‍मान के लिए धन्‍यवाद दिया है.

दरअसल शो के आनेवाले एपिसोड में अहम की एक सड़क हादसे में मौत हो जायेगी. जिसके बाद गोपी सदमे में चलीं जायेंगी. हालांकि गोपी की सास कोकिला मोदी उसकी दूसरी शादी करवाने की कोशिश करेंगी क्‍योंकि वे गोपी को विधवा नहीं देखना चाहती. अब गोपी दूसरी शादी करेंगी या नहीं? वो कैसे इस सदमे से बाहर निकलेगी ? ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version