इस बात से खुश हूं कि प्रियंका, विद्या ने मुझे लेकर चिंता जाहिर की : कंगना

नयी दिल्ली: फिल्म उद्योग की शीर्ष अभिनेत्रियों के बीच अनबन की खबरें आये दिन सुर्खियों में रहती हैं लेकिन अभिनेत्री कंगना रणावत इस बात से खुश हैं कि विद्या बालन और प्रियंका चोपडा जैसी अभिनेत्रियों ने रितिक रोशन के साथ चल रही उनकी कानूनी लडाई पर उनके प्रति चिंता प्रकट की. कंगना (29) और रितिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 7:57 PM

नयी दिल्ली: फिल्म उद्योग की शीर्ष अभिनेत्रियों के बीच अनबन की खबरें आये दिन सुर्खियों में रहती हैं लेकिन अभिनेत्री कंगना रणावत इस बात से खुश हैं कि विद्या बालन और प्रियंका चोपडा जैसी अभिनेत्रियों ने रितिक रोशन के साथ चल रही उनकी कानूनी लडाई पर उनके प्रति चिंता प्रकट की.

कंगना (29) और रितिक (42) के बीच इस साल की शुरआत से ही टकराव की स्थिति बनी हुई है. जहां अभिनेता का कहना है कि वह कभी भी कंगना के साथ रिश्ते में नहीं रहे वहीं इस पर अभिनेत्री का रुख विपरीत है.अभिनेत्री विद्या, सोनम कपूर और कल्कि कोचलिन ने कानूनी लडाई के फैसले के लिए कंगना की सराहना की थी.कंगना नेसाक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरे साथ की सभी लडकियां शानदार हैं.हम लोग अपनी निजी जिंदगी के बारे में चर्चा नहीं करते, उसी तरह किसी ने मुझसे सवाल नहीं किया कि ‘क्या हुआ?’ लेकिन मुझे कई फोन आये, बहुत प्यार मिला और लोगों ने मेरी चिंता की. सभी ने मुझे फोन किया, चाहे वह प्रियंका हों, विद्या हों या सोनम हों। कई पुरुषों ने भी अपनी बात रखी.
‘तनु वेड्स मनु’ स्टार कंगना ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि फिल्म उद्योग से जुडे लोगों ने उनसे और दूसरे पक्ष से संपर्क किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कल को अगर मैं दो लोगों को इस तरह की स्थिति में देखूंगी तो मैं उनसे संपर्क करना चाहूंगी, कारण जानने के लिए नहीं बल्कि ये देखने के लिए कि वे दोनों ठीक हैं या नहीं. इस जगह पर मैं ज्यादा सम्मानित महसूस कर रही हूं, जहां लोग मेरी सोच से ज्यादा मानवीय हैं.’ जहां अधिकतर लोगों ने कंगना की निर्भीक प्रतिक्रिया की सराहना की वहीं कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की.कंगना ने कहा कि वह प्रशंसा से खुश हैं लेकिन अपने आप को विशेष नहीं मानती हैं.

Next Article

Exit mobile version