‘नागिन” का दूसरा संस्करण भी बनना चाहिए : अर्जुन बिजलानी
नयी दिल्ली : कार्यक्रम ‘नागिन’ की सफलता से उत्साहित इसके सितारे अर्जुन बिजलानी को उम्मीद है कि धारावाहिक का दूसरा संस्करण भी बनेगा. बालाजी टेलीविजन का यह धारावाहिक अब खत्म होने के कगार है और अर्जुन मानते हैं कि इस सुपर नैचुरल धारावाहिक को अलविदा कहना उनके लिए आसान नहीं है. अर्जुन ने कहा, ‘इसका […]
नयी दिल्ली : कार्यक्रम ‘नागिन’ की सफलता से उत्साहित इसके सितारे अर्जुन बिजलानी को उम्मीद है कि धारावाहिक का दूसरा संस्करण भी बनेगा. बालाजी टेलीविजन का यह धारावाहिक अब खत्म होने के कगार है और अर्जुन मानते हैं कि इस सुपर नैचुरल धारावाहिक को अलविदा कहना उनके लिए आसान नहीं है.
अर्जुन ने कहा, ‘इसका दूसरा संस्करण भी बनना चाहिए, लेकिन मैं वाकई में इस बारे में नहीं जानता कि ऐसा होगा या नहीं या फिर इसमें विस्तार दिया जाएगा या नहीं. इस पर कलर्स की टीम और बालाजी ही फैसला लेगी, लेकिन मुझे पता है कि प्रशंसक इसे आगे देखना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘यह एक सीमित कडियों वाला धारावाहिक था और इसे दो बार विस्तार दिया गया. मेरा मानना है कि लोग यह जानते हैं कि अगर इसकी दूसरी श्रृंखला बनाई जाती है तो कहानी थोडी लंबी खिंच सकती है. मुझे खुशी है कि ‘नागिन’ सफलता के शिखर पर पहुंचकर खत्म हो रही है.’
कार्यक्रम में मोनी रॉय और अदा खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. अर्जुन ने कहा कि कार्यक्रम की टीम ने दर्शकों से इस तरह के सकारात्मक रुख की उम्मीद नहीं की थी.
अभिनेता ने कहा, ‘जब मैंने कार्यक्रम साइन किया था तब हममें से किसी ने इसकी इतनी बडी सफलता की उम्मीद नहीं की थी. यहां तक कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमसे यह सवाल भी पूछा गया था कि क्या आप सोचते हैं कि इस तरह के पुरातन विचारों वाली कहानी 21वीं सदी में काम करेगी?’