जब चिट्ठियों की याद में खो गये अमिताभ बच्चन

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन पुराने जमाने और आज के संचार साधनों की तुलना करते हुये अतीत की यादों में खो गये. आज के दौर में अपने नाती-पोतों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ‘फेसटाइम’ (वीडियो-कॉल) करने वाले ‘वजीर’ के 73 वर्षीय अभिनेता अपने उस समय की यादों में खो गये, जब लोग एक दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 5:03 PM

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन पुराने जमाने और आज के संचार साधनों की तुलना करते हुये अतीत की यादों में खो गये. आज के दौर में अपने नाती-पोतों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ‘फेसटाइम’ (वीडियो-कॉल) करने वाले ‘वजीर’ के 73 वर्षीय अभिनेता अपने उस समय की यादों में खो गये, जब लोग एक दूसरे से संपर्क करने के लिए ट्रंक-कॉल किया करते थे और चिट्ठियां लिखा करते थे.

महानायक ने कहा, ‘‘फेसटाइम कॉल किसी व्यक्ति की अनुपस्थिति में बात करने का सबसे बढ़िया तरीका है और आज मैंने जया और नाती-पोतों से बहुत सी बाते कीं, जबकि इस समय वह शहर में भी नहीं है. इस तरह से उससे बात करके बहुत मजा आया और उसके नहीं रहते हुये भी उसकी मौजूदगी का अहसास रहा.’

Next Article

Exit mobile version