दारु पीकर पूनम ने ट्वीटर पर किया धमाल
किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे का ट्विटर पर जलवा बरकरार है. रविवार की शाम तो हद ही खत्म हो गई, जब पूनम ने दारू पी ली. दारू पीकर पूनम ने अपने ट्वीट्स से ट्विटर को गर्म कर दिया और उनके फॉलोवर्स पर भी नशा चढ़ गया. पूनम के ट्वीट्स की शुरुआत हुई इस ट्वीट से- आज […]
किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे का ट्विटर पर जलवा बरकरार है. रविवार की शाम तो हद ही खत्म हो गई, जब पूनम ने दारू पी ली. दारू पीकर पूनम ने अपने ट्वीट्स से ट्विटर को गर्म कर दिया और उनके फॉलोवर्स पर भी नशा चढ़ गया. पूनम के ट्वीट्स की शुरुआत हुई इस ट्वीट से- आज संडे है, यानी दारू पीने का डे.
बस फिर क्या था, थोड़ी देर बाद पूनम ने अपनी जांघ की तस्वीर क्लिक की और ट्वीट कर दी. निर्वस्त्र जांघों के पास एक बोतल और बोतल में वाइन. जैसे जैसे वाइन का नशा पूनम पर सवार हुआ वैसे-वैसे पूनम की शाम रंगीन होने लगी और ट्वीट्स गिरने लगे. कई ट्वीट्स तो ऐसे थे, जो शायद आम आदमी पढ़ने में भी शर्मा जाये, हालांकि पूनम का एक फंडा हमेशा रहता है. वो अश्लील ढंग से सही बात करती हैं. जैसे यौन क्रिया का जिक्र करते हुए जीवन का महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाना. या फिर कुछ ऐसा कह देना, जिसमें एक व्यक्ति को अगर अश्लीलता दिखेगी, तो दूसरे को एक गंभीर बात.