बिपाशा का अनलीश लव
बॉलीवुड में फिटनेस के प्रति अति सतर्क रहनेवाली बिपाशा बासु की फिटनेस डीवीडी की दोहरी सफलता के बाद बिपाशा एक बार फिर तीसरी बार हाजिर हैं अपनी फिटनेस डीवीडी अनलीश लव के साथ. इस फिटनेस डीवीडी की खासियत यह है कि इसमें किराये के एथलीट्स की बजाय बिपाशा ने अपने जिम के कुछ वास्तविक दोस्तों […]
बॉलीवुड में फिटनेस के प्रति अति सतर्क रहनेवाली बिपाशा बासु की फिटनेस डीवीडी की दोहरी सफलता के बाद बिपाशा एक बार फिर तीसरी बार हाजिर हैं अपनी फिटनेस डीवीडी अनलीश लव के साथ. इस फिटनेस डीवीडी की खासियत यह है कि इसमें किराये के एथलीट्स की बजाय बिपाशा ने अपने जिम के कुछ वास्तविक दोस्तों को मौका दिया है.
सूत्रों की मानें तो बिपाशा चाहती थीं कि उनकी यह फिटनेस डीवीडी वास्तविकता से ताल्लुक रखनेवाला हो, जिससे वह उनके टार्गेट ऑडियंस तक आसानी से पहुंच सके. यही वजह है कि बिपाशा ने कलाकारों या एथलीट्स को अपनी डीवीडी में स्थान देने की बजाय उन लोगों को चुना जिनके साथ वह रोजमर्रा की जिंदगी में जिम में एक्सरसाइज करती हैं. इसके लिए उन्होंने अपने कई जिम साथियों से बात की. मजे की बात यह है कि कई लोगों ने बिपाशा के प्रस्ताव को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वह कैमरा शाय थे. फिर भी कुछ लोगों को बिपाशा ने इसके लिए राजी कर ही लिया.