प्रत्युषा बनर्जी प्रकरण : कई लड़कियों की जिंदगियां बरबाद कर चुका है राहुल
जमशेदपुर : जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद दाह-संस्कार व कानूनी प्रक्रियाओं में उलझे मां सोमा बनर्जी व पिता शंकर बनर्जी जमशेदपुर लौट आये. लौटने के बाद मंगलवार शाम को सोनारी स्थित आकाश मन्ना फ्लैट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्युषा की मौत को हत्या बताते हुए पूरे मामले की सीबीआइ जांच करवाने […]
जमशेदपुर : जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद दाह-संस्कार व कानूनी प्रक्रियाओं में उलझे मां सोमा बनर्जी व पिता शंकर बनर्जी जमशेदपुर लौट आये. लौटने के बाद मंगलवार शाम को सोनारी स्थित आकाश मन्ना फ्लैट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्युषा की मौत को हत्या बताते हुए पूरे मामले की सीबीआइ जांच करवाने की मांग की. साथ ही प्रत्युषा के प्रेमी राहुल राज व उसके माता-पिता पर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि रांची के साथ मुंबई में प्रत्युषा के बैंक से कितने पैसे निकाले हैं, इसकी जांच की जाये.
राहुल व पिता को अपराधी चरित्र का आदमी बताते हुए प्रत्युषा के माता-पिता ने कहा कि राहुल केशा खंभाती, हीर पटेल के साथ करीब सात लड़कियों को फंसा चुका है. उनके साथ धोखा किया व पैसे ठगे हैं. धीरे-धीरे सभी राज खुलेंगे. अभी कई लड़कियां खुलकर सामने आने से डर रही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रत्युषा का प्री प्लांड कोल्ड ब्लडेड मर्डर किया है.
बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए बेटी के अकाउंट से निकाले पैसे : शंकर बनर्जी ने बताया कि राहुल अक्सर प्रत्युषा के पैसों का इस्तेमाल किया करता था. उसके एटीएम से जब चाहे पैसे निकालता था. रिएलिटी शो पावर कपल्स से प्रत्युषा को जो पैसे मिले थे, उससे वह घूमता था. प्रत्युषा के एचडीएफसी अकाउंट से भी निकासी की गयी थी. राहुल प्रत्युषा का बर्थडे मनाने के लिए उसी के पैसे से गिफ्ट खरीदकर दिया करता था.
वहीं दूसरी ओर 15 जनवरी को रांची के कुलदीप एंड संस से प्रत्युषा के पैसों से ही गहनों की खरीदारी की. इससे यह पता चलता है राहुल का परिवार भी इसमें शामिल है.
सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर सिग्नेचर कैंपेन : बुधवार शाम को प्रत्युषा के माता-पिता साकची बाटा चौक पर सिग्नेचर कैंपेन कर मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग करेंगे. गुरुवार को रांची में महिला आयोग से मदद के लिए भी रवाना होंगे.
मर्डर किसने किया यह जानना है
मुंबई में राहुल को अंतरिम बेल न हो, इसके लिए हमने काफी संघर्ष किया. सोमा बनर्जी ने कहा कि मेरे साथ व परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ होने वाली बातचीत राहुल को पता चल जाती थी. क्योंकि राहुल फोन को रिकॉर्डिंग मोड पर रखा करता था. पुलिस को उसके फोन डिटेल के साथ वाट्सएप डिटेल के जरिए जांच करनी चाहिए. मर्डर किसने किया है, हमें यह जानना है. पिछली बार 18 दिसंबर को जब मैं मुंबई प्रत्युषा से मिलने गयी थी तब उसने मुझे फोर्सफुली भेजा. मेरा वहां रहना राहुल को अच्छा नहीं लगता था. राहुल यह समझ गया था कि यदि मैं मुंबई में रहती तो वह कुछ नहीं कर सकता था.
राहुल ने हड़पे हैं सवा करोड़ रुपये
शंकर बनर्जी ने कहा कि हमने इंसाफ की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी, प्रेसीडेंट तक को चिट्ठी लिखी है. इसमें प्रत्युषा के आत्महत्या का मामला दर्ज किये जाने पर आपत्ति जताई गयी. प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने आरोप लगाया कि राहुल ने प्रत्युषा से पहले तो सवा करोड़ रुपये ले लिये फिर बड़ी ही बेरहमी से उसे मार डाला. हम चाहते हैं कि राहुल जिंदगी भर जेल में रहे और उसे फांसी हो. प्रत्युषा का गर्भपात (अबॉर्शन) हुआ था, इसकी जानकारी भी हमें मुंबई में अखबार के जरिए मिली. बावजूद इसके अपराधी को छोड़ दिया जाता है. हमें यह समझ नहीं आ रहा है कि प्रत्युषा की हत्या को सुसाइड का रूप क्यों दिया जा रहा है.