करीना कपूर ने प्रेग्नेंट होने की अफवाह पर खोला मुंह, बोलीं मैं तो पांच बच्चों की मां

मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया कि वह गर्भवती हैं. वह आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में दिखेंगी. अभिनेत्री की कुछ तस्वीरों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह गर्भवती हैं.मीडिया में खबरें आयी थी कि करीना हाल में लंदन में एक डॉक्टर से प्रेग्नेंसी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 12:05 PM

मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया कि वह गर्भवती हैं. वह आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में दिखेंगी. अभिनेत्री की कुछ तस्वीरों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह गर्भवती हैं.मीडिया में खबरें आयी थी कि करीना हाल में लंदन में एक डॉक्टर से प्रेग्नेंसी को लेकर मिली थीं अौर वे चार महीने की प्रेग्नेंट हैं. लेकिन, करीना ने इन खबरों को हंसी में उड़ा दिया. करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिस तरह मेरे प्रेग्नेंट होने की खबर मैं सुन रहीं हूं, उससेमैं एक्साइटेड हूं, ऐसा लगता है कि मैं पांच बच्चे की मां हूं, जिन्हें मैंने लंदन में छिपा कर रखा है.

करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने हाल में कहा था कि उन्हें करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया नहीं है, लेकिन अगर ऐसा होगा तो मुझे काफी खुशी होगी.

जब उनसे पूछा गया कि क्या यह खबरें सही हैं कि वह मां बनने वाली हैं तो करीना ने कहा, ‘‘भगवान ने चाहा तो. मैं एक महिला हूं, लेकिन अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना.’ जब उनसे और पूछा गया कि क्या उनके गर्भवती होने की खबरें झूठी हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘आप सब लोग इस बारे में बात कर रहे हैं और यह बात मुझे बहुत उत्साहित कर रहा है.’ करीना ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ के साथ दिखेंगी.

Next Article

Exit mobile version