ब्लॉग में छलका करण जौहर का दर्द, कहा -हर रोज गालियों से शुरू होता है दिन
मुंबई : जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक ने अपने ब्लॉग में दर्द बयां किया. करण जौहर ने जीवन के उस मुद्दे पर खुलकर बात कही , जिसकी चर्चा इंडस्ट्री में दबी जुबां या कानाफूसी में अब तक कहा जाता रहा है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा हर किसी के दिन की शुरूआत अलार्म से होती है. […]
मुंबई : जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक ने अपने ब्लॉग में दर्द बयां किया. करण जौहर ने जीवन के उस मुद्दे पर खुलकर बात कही , जिसकी चर्चा इंडस्ट्री में दबी जुबां या कानाफूसी में अब तक कहा जाता रहा है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा हर किसी के दिन की शुरूआत अलार्म से होती है. मेरे दिन की शुरुआत गाली से होती है.लोग ट्विटर में मुझे गाली देते हैं.लोग मुझे "गुड मार्निंग गे" कहते है.
बॉलीवुड में मैं उनलोगों में शामिल हूं , जिसने पहली बार ट्विटर यूज करना शुरू किया. शुरुआती दिनों मैं सोचता था कि मैं एक ऐसी दुनिया में आ रहा हूं लोग जहां मेरी काम को जानते है. हर दिन मुझे लोग "छक्का" और "गे" कहते है.मैंने अपने इस समस्या को अपने परिवार वालों , मित्रों और थेरेपिस्ट को बताया. अब छक्का मेरा पसंदीदा शब्द हो गया. करण ने अंत में लिखा, शायद वह बाकि सभी के बराबर ही दुखी, अकेले और उलझे हुए हैं लेकिन वह इस बात से वाकिफ हैं कि वह सबसे अच्छे इंसान हैं.