‘एमटीवी रोडीज X4” विजेता बलराज सिंह खेहरा अब ‘बिग बॉस” में आना चाहते हैं नजर

मुंबई : जालंधर के रहने वाले बलराज सिंह खेहरा टेलीविजन कार्यक्रम ‘एमटीवी रोडीज एक्स4′ के विजेता बन गए. वह अब एक दूसरे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेना चाहते हैं. 27 साल के खेहरा का सपना फिल्मों में काम करना है. खेहरा ने एमबीए की पढाई की है. कार्यक्रम में टीवी अभिनेता-प्रस्तोता करण कुंद्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 9:44 AM

मुंबई : जालंधर के रहने वाले बलराज सिंह खेहरा टेलीविजन कार्यक्रम ‘एमटीवी रोडीज एक्स4′ के विजेता बन गए. वह अब एक दूसरे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेना चाहते हैं. 27 साल के खेहरा का सपना फिल्मों में काम करना है. खेहरा ने एमबीए की पढाई की है.

कार्यक्रम में टीवी अभिनेता-प्रस्तोता करण कुंद्रा के गैंग के सदस्य बलराज को फिनाले के कडे टास्क के बाद ‘रोडीज एक्स4′ के 13वें सीजन का विजेता घोषित किया गया. उन्हें इनाम में रेनाल्ट की डस्टर कार दी गयी.

उन्होंने कहा, ‘मैं ‘बिग बॉस’ में आना चाहता हूं. अगर मुझे मौका मिला तो मैं कार्यक्रम में नजर आउंगा. मैं स्टंट कर सकता हूं और दर्शकों का मनोरंजन भी कर सकता हूं. ‘बिग बॉस’ केवल मस्ती भरा कार्यक्रम नहीं है बल्कि इस कार्यक्रम में दिखना और अपनी पहचान ना खोना एक बडी चुनौती है.’

टीवी के अलावा उनका सपना फिल्मों में अभिनय करना है. बलराज ने कहा, ‘मैं हिन्दी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय करना चाहता हूं. मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं.’

Next Article

Exit mobile version