खतरों के खिलाड़ी बनेंगे कुशाल और गौहर
बालीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस फेम गौहर खान अब कुशाल टंडन की प्रतिद्वंदी बन सकती है.गौहर खान ने रियालिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 7′ में कुशाल टंडन के साथ हिस्सा लिया था. इस शो में गौहर खान विनर बनी थी. शो के दौरान गौहर और कुशाल के बीच प्यार परवान चढ़ा था लेकिन अब दोनो […]
बालीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस फेम गौहर खान अब कुशाल टंडन की प्रतिद्वंदी बन सकती है.गौहर खान ने रियालिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 7′ में कुशाल टंडन के साथ हिस्सा लिया था. इस शो में गौहर खान विनर बनी थी. शो के दौरान गौहर और कुशाल के बीच प्यार परवान चढ़ा था लेकिन अब दोनो एक दूसरे के प्रतिद्वंदी बन सकते है.
‘खतरों के खिलाड़ी 5’ के इस सत्र की मेजबानी निर्माता रोहित शेट्टी करेंगे. इससे पहले अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा इस शो की मेजबानी कर चुके हैं.
एक सूत्र ने बताया कि शो में लड़के और लड़कियों को मिलाकर कुल 14 हस्तियां, चुनौतीपूर्ण कार्यों में अपने डर का सामना करती नजर आएंगी. शो मार्च या अप्रैल से प्रसारित हो सकता है और इसकी शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में होगी.