छोटे पर्दे की अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों एक साथ टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में नजर आये थे. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और चर्चा तेज हो गई कि दोनों इसी साल शादी कर लेंगे. लेकिन अब खबर चौंकाने वाली आ रही है कि दोनों ने चोरी-छिपे शादी कर ली है.
सूत्रों से पता चला है कि इन दोनों के लिव-इन रिलेशनशिप से अंकिता के पेरेन्ट्स को आपत्ति थी. ऐसे में सुशांत ने अप्रैल, 2013 में ही अंकिता से उज्जैन में शादी कर ली थी और अब तक वो इस बात को छिपाते आ रहे हैं. वैसे ऐसा नहीं है कि लिव-इन में रहने वाले अंकिता और सुशांत कोई नए कपल हैं.
बॉलीवुड में काफी समय से ये प्रथा चलन में है. अपने करियर को सिक्योर रखने के चक्कर में कई बार स्टार्स शादी नहीं करते हैं और अपने पार्टनर के साथ लिव-इन में रहने लगते हैं. सैफ, करीना, आमिर, अभय देओल जॉन अब्राहम जैसे कई एक्टर्स हैं जो लिव-इन रिलेशन में रह चुके हैं.