घर-घर में ईशिता नाम से चर्चित जानमानी टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी जल्द ही अपने कोस्टार विवेक दहिया से शादी करने जा रही हैं. दिव्यांका बहुचर्चित टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्बतें’ में ईशिता भल्ला का किरदार निभा रही है. हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड सामने आया है जिसमें दिव्यांका का ‘D’ और विवेक के ‘V’ शब्द को प्रयोग किया गया है.
दिव्यांका टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है. दोनों इसी सीरीयल की शूटिंग के दौरान एकदूसरे के करीब आये थे और अब दोनों विवाह बंणन में बंधनेवाले हैं. दिव्यांका को जी टीवी के सीरीयल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में भी खासा पसंद किया था. जानें कैसे हुई थी दिव्यांका और विवेक की मुलाकात…
दिव्यांका और विवेक अगस्त 2015 में पहली बार एकदूसरे से मिले थे. उसी दौरान टीवी शो ‘महाराणा प्रताप’ के स्टार शरद मल्होत्रा से दिव्यांका का लंबे अफेयर के बाद ब्रेकअप हुआ था. दिव्यांका परेशान थी और उन्हें एक अच्छे दोस्त की जरूरत थी. ऐसे में विवेक उनके अच्छे दोस्त बन गये और दोनों एकदूसरे से मिलने लगे.
कुछ समय तक दोनों का अफेयर चलने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. हाल ही में दोनों ने सगाई की थी. दिव्यांका इनदिनों टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है. दोनों की शादी 8 जुलाई को भोपाल में होगी और 7 जुलाई को संगीत सेरेमनी का कार्यक्रम होगा.