मीका की गलती नही दुहराना नहीं चाहते हैं “सुल्तान “, कपिल की शो से बनायी दूरी

इंटरटेनमेंट डेस्क बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म " सुल्तान " को लेकर बेहद व्यस्त हैं लेकिन इस बार वो फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल के सेट पर नहीं जायेंगे.गौरतलब है कि अकसर फिल्म के रिलीज से पहले अभिनेता कपिल के शो में हिस्सा लेते हैं. सलमान के इस फैसले के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 7:51 PM

इंटरटेनमेंट डेस्क

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म " सुल्तान " को लेकर बेहद व्यस्त हैं लेकिन इस बार वो फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल के सेट पर नहीं जायेंगे.गौरतलब है कि अकसर फिल्म के रिलीज से पहले अभिनेता कपिल के शो में हिस्सा लेते हैं. सलमान के इस फैसले के बारे में बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वजह कपिल और कलर्स के बीच हुए विवाद को माना जा रहा है.
दरअसल बात यह है कि सलमान कलर्स चैनल पर आने वाले रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते हैं. ऐसे में सलमान यह नहीं चाहते कि किसी दूसरे चैनल में जाकर कोई विवाद पैदा हो. क्योंकि कपिल का शो इससे पहले कलर्स में आता था. मीका भी कपिल के शो में गये थे. इसके बाद से विवाद पैदा हो गया था. सलमान, मीका की गलती दुहराना नहीं चाहते है.
सलमान की सुल्तान ईद में रिलीज होगाी. फिल्म हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बनी हुई है. सलमान के अपोजिट इस फिल्म में अनुष्का शर्मा है.

Next Article

Exit mobile version