क्या फिर लौटेगा आपका फेवरेट शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई” ?
मुंबई : टीवी के सबसे लोकप्रिय हास्य धारावाहिकों में से एक ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ का दूसरा सीजन आने की उम्मीद है. यह सीरीयल मुंबई में रहने वाले एक दिलचस्प उच्च वर्गीय परिवार के ईद गिर्द घूमता है. धारावाहिक के निर्माता जे डी मजीठिया ने ट्विटर पर धारावाहिक के सभी कलाकारों से सजी एक तस्वीर डालते […]
मुंबई : टीवी के सबसे लोकप्रिय हास्य धारावाहिकों में से एक ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ का दूसरा सीजन आने की उम्मीद है. यह सीरीयल मुंबई में रहने वाले एक दिलचस्प उच्च वर्गीय परिवार के ईद गिर्द घूमता है.
धारावाहिक के निर्माता जे डी मजीठिया ने ट्विटर पर धारावाहिक के सभी कलाकारों से सजी एक तस्वीर डालते हुए कहा, ‘साराभाई परिवार सतीशजी (सतीश शाह) के घर पर… प्रशंसकों के लिए जल्द हीं अच्छी खबर आएगी.’
Sarabhai family at satish ji 's place…. Some good news for fans on its way 😜😆 pic.twitter.com/lHQ9JjkfoR
— JDMajethia (@JDMajethia) June 29, 2016
धारावाहिक का प्रसारण 2005 में हुआ था. इसे आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और यह भारत के अब तक के सबसे हास्य धारावाहिकों में शामिल है.
धारावाहिक में सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, सुमित राघवन और रुपाली गांगुली ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं.