फैंस के लिए बुरी खबर, ‘बालिका वधू” अपने अंतिम पड़ाव पर…
टीवी सीरीयल ‘बालिका वधू’ के फैंस के लिए बुरी खबर है. खबरों की मानें तो सीरीयल जल्द ही अपने फैंस को ‘बॉय बॉय’ बोलने वाला है. पिछले 8 सालों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनानेवाला यह शो जल्द ही बंद होनेवाला है. इसका आखिरी एपिसोड 31 जुलाई को दिखाया जायेगा. भारत में […]
टीवी सीरीयल ‘बालिका वधू’ के फैंस के लिए बुरी खबर है. खबरों की मानें तो सीरीयल जल्द ही अपने फैंस को ‘बॉय बॉय’ बोलने वाला है. पिछले 8 सालों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनानेवाला यह शो जल्द ही बंद होनेवाला है. इसका आखिरी एपिसोड 31 जुलाई को दिखाया जायेगा.
भारत में सबसे ज्यादा दिन तक चलने वाले इस शो ने हाल ही में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में अपना नाम दर्ज कराया था. इस सीरीयल में मुख्य रोल नि भानेवाली रुस्लान मुमताज का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
उन्होंने आगे बताया कि हमें कहा गया था कि शो बंद होने के दो महीने पहले बता दिया जायेगा. वहीं शो की एक और मुख्य किरदार माही विज का कहना है कि हमें ऑफिशियली इस बात की जानकारी नहीं दी गई. शो का प्रमोशन ठीक से करना चाहिये था. कई दर्शकों को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि शो शाम को भी दिखाया जाता था.
ऐसा कहा जा रहा है कि शो में कई चेहरों में बदलाव किये गये है. जिसके बाद शो की टीआरपी में कमी आई है. घटती टीआरपी भी शो के बंद होने का एक कारण हो सकता है.
‘बालिका वधु’ वर्ष 2008 में शुरू हुआ था. इससे पहले भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ था.