इमरान हाशमी को आमिर खान लगते हैं बोरिंग

इन दिनों करन जौहर का शो ‘कॉफी विद करन’ में विवादित बयान देकर कलाकार काफी चर्चा में आ रहे हैं. जहां सलमान खान ने खुद को वर्जिन बताया, तो वहीं करीना ने कैटरीना को शो में भाभी कह डाला.अब सीरियल किसर इमरान हाशमीऔर फिल्ममेकरमहेश भट्टने शो में विवादित बयान दे दिया है. इमरान हाशमी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 10:15 AM

इन दिनों करन जौहर का शो ‘कॉफी विद करन’ में विवादित बयान देकर कलाकार काफी चर्चा में आ रहे हैं. जहां सलमान खान ने खुद को वर्जिन बताया, तो वहीं करीना ने कैटरीना को शो में भाभी कह डाला.अब सीरियल किसर इमरान हाशमीऔर फिल्ममेकरमहेश भट्टने शो में विवादित बयान दे दिया है. इमरान हाशमी ने आमिर खान को बोरिंग और ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘प्लास्टिक’ कहा.

वहीं महेश भट्ट ने संजय लीला भंसाली को ‘ओवरऐक्टेड फिल्ममेकर’ और काजोल को ‘ओवरऐक्टेड एक्ट्रेस’ बताया है.

जब महेश भट्ट से इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘क्या इस देश में किसी के अंदर सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं बचा है? कॉफी विद करन लाइटहार्टेड शो है और इसपर इस तरह के हल्के-फुल्के सवाल पूछे जाते हैं, जिनका हमें ईमानदारी से जवाब देना होता है. मेरे और इमरान के लिए लोगों की अलग राय है, ऐसे ही हमारे लिए भी सबके बारे में अलग राय है.’

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि हमारी राय को सही तरीके से लिया जाएगा.’ अब देखना ये है कि ऐश्वर्या, आमिर, काजोल और संजय लीला भंसाली इन कमेंट्स को कैसे लेते हैं!

Next Article

Exit mobile version