अब देखिए मैड इन इंडिया
छोटे पर्दे के जाने मान एंकर सुनील ग्रोवर अब अपने दर्शको के लिए नया टीवी शो ‘मैड इन इंडिया’ लेकर आ रहे है. सुनील का यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा. कलर्स पर प्रसारित शो ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ में अपने निभाए किरदार ‘गुत्थी’ के जरिए दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाने […]
छोटे पर्दे के जाने मान एंकर सुनील ग्रोवर अब अपने दर्शको के लिए नया टीवी शो ‘मैड इन इंडिया’ लेकर आ रहे है. सुनील का यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा.
कलर्स पर प्रसारित शो ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ में अपने निभाए किरदार ‘गुत्थी’ के जरिए दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाने वाले सुनील ग्रोवर स्टार प्लस पर अपना नया शो ‘मैड इन इंडिया’ लेकर आ रहे हैं. इस शो में सुनील ग्रोवर के साथ एंकर मनीष पॉल और चरित्र अभिनेत्री डॉली अहलूवालिया भी नजर आएंगी.
सुनील ग्रोवर ने कहा कि हमने इस शो का नाम ‘मैड इन इंडिया’ इसलिए दिया है क्योंकि हमारा काम सबको सिर्फ हंसाना है. चर्चा है कि यह शो चैट कॉमेडी शो होगा. सुनील ग्रोवर ने कहा कि मैं इस शो में अलग-अलग अवतारो में नजर आउंगा.