ट्विटर का इस्तेमाल केवल फिल्म, नृत्य के लिए करेंगी हेमा मालिनी
मुंबई : अभिनेत्री से सांसद बनी हेमा मालिनी का कहना है कि वह अपने ट्विटर अपडेट्स केवल बॉलीवुड और नृत्य गतिविधियों तक सीमित रखेंगी. एक महीने पहले मथुरा में हिंसा के बीच अपनी फिल्म की तस्वीरें साझा करने के लिए हेमा मालिनी को आलोचना का सामना करना पडा था. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘एक थी […]
मुंबई : अभिनेत्री से सांसद बनी हेमा मालिनी का कहना है कि वह अपने ट्विटर अपडेट्स केवल बॉलीवुड और नृत्य गतिविधियों तक सीमित रखेंगी.
Aftr givg it a lot of tho't I've decided to restrict my Twitter updates to my film&dance activities.I am an artiste & will always remain one
— Hema Malini (@dreamgirlhema) July 14, 2016
As an MP I have always worked sincerely for my constituency & will continue to do so without being prompted by anyone.My conscience is clear
— Hema Malini (@dreamgirlhema) July 14, 2016
एक महीने पहले मथुरा में हिंसा के बीच अपनी फिल्म की तस्वीरें साझा करने के लिए हेमा मालिनी को आलोचना का सामना करना पडा था. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘एक थी रानी’ की शूटिंग के फोटो पोस्ट किए थे जिसको लेकर ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ‘असंवेदनशील’ कहा था. बाद में हेमा ने इन तस्वीरों को हटा लिया और मथुरा में हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. मथुरा उनका संसदीय क्षेत्र है.
मालिनी का कहना है कि उनके राजनीतिक कामकाज को मीडिया कवरेज मिलता है, इसलिए वह अपने ट्विटर फीड का उपयोग केवल एक कलाकार के तौर पर अपने काम को साझा करने के लिए करना चाहेंगी.उन्होंने कहा, ‘‘ काफी विचार करने के बाद मैंने अपने ट्विटर अपडेट्स को मेरी फिल्म व नृत्य गतिविधियों तक सीमित रखने का निर्णय किया है.”