कबीर खान की मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म को ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि रिलीज से पहले ट्रेड एक्सपर्ट की मानना था कि यह फिल्म एक ‘सुपर ब्लॉकबस्टर’ और बॉक्स ऑफिस पर ‘इतिहास’ बनाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ फिल्म कमाई के मामले में हर रोज सुस्त पड़ती जा रही है.
इस फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. रिपोर्ट्स की माने तो अपने शुरुआती दिन में फिल्म ने 13.75 से 15.00 करोड़ रुपये की कमाई की है. दूसरे दिन फिल्म ने 16 करोड़ के लगभग कमाई की थी. तीसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब चौथे दिन फिल्म ने महज 6-8 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर चार दिन में रणवीर सिंह की फिल्म ने लगभग 55 करोड़ कमा लिए है.
कबीर खान की फिल्म 83 दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में खूब चल रही है, लेकिन छोटे शहरों में इसका जादू नहीं चला. इसकी एक वजह यह भी मानी जा रही है कि फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. जिसकी वजह से जितने दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचने चाहिए थे. उतने नहीं पहुंच पा रहे हैं. सभी घर पर ही फिल्म का मजा ले रहे हैं. फिल्म 83 को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. रणवीर सिंह ने कपिल देव के लुक में ढलने के लिए खूब मेहनत की थी.
यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की अंडरडॉग जीत पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह को भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के रूप में दिखाया गया है. उनके अलावा, फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री, पंकज त्रिपाठी और दीपिका पादुकोण भी हैं.
Posted By Ashish Lata