हैदराबाद के रोहित खंडेलवाल बने ‘मिस्टर वर्ल्ड 2016”

लंदन : हैदराबाद निवासी रोहित खंडेलवाल मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रोहित ने दुनिया भर से आए 46 प्रतिभागियों को पछाड़कर ब्रिटेन में मिस्टर वर्ल्ड 2016 का खिताब अपने नाम किया. साउथपोर्ट के ‘साउथपोर्ट थियेटर एंड कंवेंशन सेन्टर’ में आयोजित भव्य समारोह के दौरान 26 वर्षीय खंडेलवाल ने 50,000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 9:52 AM

लंदन : हैदराबाद निवासी रोहित खंडेलवाल मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रोहित ने दुनिया भर से आए 46 प्रतिभागियों को पछाड़कर ब्रिटेन में मिस्टर वर्ल्ड 2016 का खिताब अपने नाम किया.

साउथपोर्ट के ‘साउथपोर्ट थियेटर एंड कंवेंशन सेन्टर’ में आयोजित भव्य समारोह के दौरान 26 वर्षीय खंडेलवाल ने 50,000 डॉलर का नकद इनाम जीता. समारोह के दौरान निवेदिता साबू के डिजाइन किए हुए लिबास में राजीव बेहद सुन्दर लग रहे थे.

हैदराबाद के रोहित खंडेलवाल बने ‘मिस्टर वर्ल्ड 2016'' 2

विजेता बनने के बाद राजीव ने एक बयान में कहा, ‘मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने मिस्टर वर्ल्ड खिताब जीत लिया है. इस खिताब को जीतने वाला पहला भारतीय होना, मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है. यह सपना पूरा होने जैसा है, मैं मिस इंडिया संगठन को यह अवसर देने तथा इस पूरी यात्रा में मेरा मार्गदर्शन करने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार, मित्र और प्रशंसक लगातार मेरे साथ रहे हैं और मेरे चाहने वालों के साथ के बगैर यह संभव नहीं हो पाता.’ मिस्टर वर्ल्ड 2014 निकलस पेडेरसन ने राजीव को यह खिताब सौंपा.

Next Article

Exit mobile version