कंदील बलोच मर्डर मामाला : पाक पुलिस ने कंदील के बहन को किया गिरफ्तार

लाहौर: पाकिस्तानी पुलिस ने सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कांदील बलोच की हत्या में ‘संभावित संलिप्तता’ को लेकर उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार को आज गिरफ्तार किया.कांदील को उसके भाई ने परिवार के ‘सम्मान’ की रक्षा के नाम पर मार डाला था.जांच अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांदील की बहन शहनाज और एक अन्य रिश्तेदार हक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 9:15 PM

लाहौर: पाकिस्तानी पुलिस ने सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कांदील बलोच की हत्या में ‘संभावित संलिप्तता’ को लेकर उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार को आज गिरफ्तार किया.कांदील को उसके भाई ने परिवार के ‘सम्मान’ की रक्षा के नाम पर मार डाला था.जांच अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांदील की बहन शहनाज और एक अन्य रिश्तेदार हक नवाज को उनकी हत्या के मामले की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है. ‘ कांदील को 16 जुलाई को लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुलतान में उनके भाईर् मुहम्मद वसीम ने परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में हत्या कर दी थी.

आज न्यायिक मजिस्ट्रेट ने वसीम की पुलिस हिरासत पूछताछ के वास्ते अगले तीन दिनों के लिए बढ़ा दी. वसीम ने अपने इकबालिये बयान में दावा किया कि उसने अकेल ही कार्रवाई की और सम्मान के नाम पर गला घोंटकर अपनी बहन को मार डाला. हालांकि पुलिस कांदील की हत्या में शहनाज और हक नवाज की संभावित संलिप्तता को लेकर उनकी भी जांच कर रही है. पुलिस ने वसीम का पोलीग्राफ और डीएनए परीक्षण भी किया है

Next Article

Exit mobile version