शाहिद को अब करिश्मा से बात भी करना पसंद नहीं
मुंबई: कभी एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाने वाले शाहिद कपूर और करिश्मा कपूर के रिश्तों में खटास आ गयी है. करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर तो काफी दिनों तक शाहिद के रिलेशनशिप में भी रह चुकीं हैं. लेकिन अब शाहिद और करिश्मा को देखकर लगता है कि दोनों एक दूसरे को देखना […]
मुंबई: कभी एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाने वाले शाहिद कपूर और करिश्मा कपूर के रिश्तों में खटास आ गयी है. करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर तो काफी दिनों तक शाहिद के रिलेशनशिप में भी रह चुकीं हैं. लेकिन अब शाहिद और करिश्मा को देखकर लगता है कि दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शाहिद कपूर को अवॉर्ड प्रेजेंटर के तौर पर स्टेज पर जाना था. शाहिद इसके लिए बैकस्टेज ग्रीन रूम में आए और वहां करिश्मा कपूर पहले से ही मौजूद थी. जब उन्होंने देखा कि करिश्मा पहले से वहां हैं, तो वह एक तरफ चुपचाप बैठ गए और दोनों ने एक दूसरे को इग्नोर किया. शाहिद और लोलो तब तक अनकंफर्टेबल नजर आए, जब तक कि स्टेज पर जाने के लिए शाहिद वहां से निकल नहीं गए.