2 मार्च से ”सत्यमेव जयते-2” लेकर आएंगे आमिर

मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान दोबारा से टेलीविजन पर नजर आने वाले हैं. स्टार प्लस के रियलिटी बेस्ड शो सत्यमेवजयते को लेकर फिर से आने वाले हैं. सामाजिक समस्याओं पर आधारित इस शो का दूसरा सीजन 2 मार्ज से शुरु होने वाला है. बार भी महिलाओं पर हिंसा,भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित सच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 1:15 PM

मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान दोबारा से टेलीविजन पर नजर आने वाले हैं. स्टार प्लस के रियलिटी बेस्ड शो सत्यमेवजयते को लेकर फिर से आने वाले हैं. सामाजिक समस्याओं पर आधारित इस शो का दूसरा सीजन 2 मार्ज से शुरु होने वाला है. बार भी महिलाओं पर हिंसा,भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित सच्ची कहानियां दिखाई जाएगी, लेकिन शो का फॉर्मेट अलग होगा.

इस बार सभी 13 एपिसोड को एक साथ दिखाने की बजाय उन्हें तीन भागों में बांटा गया है. ये तीनों भाग मुद्दों की गंभीरता को देखते हुए तैयार किए गए हैं. पहले भाग में चार एपिसोड होंगे, जिनका प्रसारण चार रविवार को होगा. पहले सीजन को सफलता की बुलंदियों पर ले जाने वाले आमिर खान ही इस बार शो की मेजबानी करेंगे.

बताया जाता है कि शो का पहला एपिसोड 16 दिसंबर की घटना के बाद से सहमी महिलाओं की स्थिति और उनपर बढ़ती हिंसा, अपराध की सच्ची कहानियां दिखाई जाएंगी.

शो के पहले सीजन ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. समाज की सच्ची कहानियां और मुद्दों पर आधारित ये शो आमिर के दिल के काफी करीब है. लोगों की सच्ची कहानियां सुनकर शूटिंग के दौरान वे कई बार सेट पर ही रो पड़ते थे. दूसरे सीजन के पहले एपिसोड की शूटिंग खत्म हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version