काजोल -अजय स्वभाव से अलग, लेकिन जोड़ी सुपरहिट
मुंबई : प्रख्यात अभिनेत्री काजोल का आज जन्मदिन है. काजोल एक पीढ़ी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री है. 90 के दशक की पीढ़ी आज भी काजोल की फिल्मों को शिद्दत के साथ याद करते हैं. 42 साल की काजोल पर्दे पर शाहरूख खान के साथ कई फिल्मों में काम की. दोनो की जोड़ी को बॉलीवुड की […]
मुंबई : प्रख्यात अभिनेत्री काजोल का आज जन्मदिन है. काजोल एक पीढ़ी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री है. 90 के दशक की पीढ़ी आज भी काजोल की फिल्मों को शिद्दत के साथ याद करते हैं. 42 साल की काजोल पर्दे पर शाहरूख खान के साथ कई फिल्मों में काम की. दोनो की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ी मानी जाती रही है, लेकिन रीयल लाइफ में काजोल ने अजय देवगन को अपना हीरो चुना.
काजोल के पिता सोमु मुखर्जी निर्देशक थे. वहीं मां तनुजा एक जानी -मानी अभिनेत्री… उधर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड में स्टंट निर्देशक थे. दोनों की परिवारिक पृष्ठभूमि फिल्म से जुड़ी थी. लेकिन इन तमाम समानताओं के बावजूद दोनों के स्वभाव में अंतर था.
काजोल चुलबुली स्वभाव की, अजय देवगन हैं शांत
अकसर पार्टियों में दिखने वाली काजोल चुलबुली स्वभाव की है. वहीं अजय देवगन बेहद शांत स्वभाव के इंसान है पार्टियों से उन्हें इस कदर नफरत है कि वो अवार्ड समारोह में भी नहीं जाते हैं.यहीं नहीं फिल्मों में काजोल ने यशराज चोपड़ा व करण जौहर के साथ काम किया. करियर की शुरुआती दौर में काजोल ने हमेशा एक अमीर लड़की की भूमिका निभायी. वहीं इसके उलट अजय देवगन अकसर वैसे फिल्मों में काम किये जिसका नायक एक सामान्य पृष्ठभूमि से आता है.
दोनों की पहली मुलाकात ‘हलचल’ की शूटिंग के दौरान हुई. अजय देवगन शांत एक किनारे बैठे थे.दोनों में बात नहीं हुई. काजोल को अजय देवगन का स्वभाव अजीब लगा लेकिन, काजोल और अजय देवगन धीरे -धीरे एक दूसरे से बातें करने लगे. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी. काजोल और अजय देवगन ने फिर एक साथ कई फिल्मों में काम किया.दोनों ने ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’ जैसे फिल्मों में काम किया. काजोल ने शादी का सहासिक फैसला उस वक्त किया जब वो करियर के पीक पर थीं. स्वभाव में एक -दूसरे से बिलकुल जुदा होने के बावजूद आज दोनों की जोड़ी मुंबई के मायानगरी में सबसे सफलतम जोड़ी मानी जाती है.