नयी दिल्ली: क्रिकेट खिलाडी महेन्द्र सिंह धोनी के रुप में बडे पर्दे पर आ रहे सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म पर काम करते समय उन्हें धोनी के क्रिकेट कौशल को नहीं, बल्कि उनके शांत चित्त को समझने में दिक्कत आई.सुशांत ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ कौशल से अधिक एक व्यक्ति को समझना मुश्किल है. बाहर से वह शांत चित्त हैं, लेकिन उनके दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता है.
Advertisement
सुशांत सिंह ने कहा- धौनी को समझना बेहद मुश्किल काम
नयी दिल्ली: क्रिकेट खिलाडी महेन्द्र सिंह धोनी के रुप में बडे पर्दे पर आ रहे सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म पर काम करते समय उन्हें धोनी के क्रिकेट कौशल को नहीं, बल्कि उनके शांत चित्त को समझने में दिक्कत आई.सुशांत ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ कौशल […]
उनके सोचने की प्रक्रिया कैसी है और उनकी सोच कैसी है, यह समझना मुश्किल है.’ यह पूछे जाने पर कि धोनी का किरदार निभाना कितना चुनौतीपूर्ण रहा, सुशांत ने कहा कि उन्होंने एक काल्पनिक कहानी की तरह ही धोनी की वास्तविक जिंदगी को लिया है.सुशांत ने कहा, ‘‘कहानी चाहे वास्तविक हो या काल्पनिक, किसी भी भूमिका को निभाने से पहले खुद को उस किरदार के अनुरूप ढाल लेना ज्यादा जरुरी होता है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement