कपिल ने लिया सलमान से पंगा
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सेक्सी कमेंट और गुत्थी विवाद के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर सुर्खियों में हैं. इस बार कपिल ने बॉलीवुड दबंग सलमान खान पंगा लिया है. दरअसल कपिल शर्मा इस सीसीएल को मंदिरा बेदी के साथ होस्ट करने वाले थे. उद्घाटन के दौरान मैदान पर कपिल 2 घंटे देरी से आए. […]
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सेक्सी कमेंट और गुत्थी विवाद के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर सुर्खियों में हैं. इस बार कपिल ने बॉलीवुड दबंग सलमान खान पंगा लिया है. दरअसल कपिल शर्मा इस सीसीएल को मंदिरा बेदी के साथ होस्ट करने वाले थे. उद्घाटन के दौरान मैदान पर कपिल 2 घंटे देरी से आए. इसके बावजूद कपिल टीम आयोजकों से वैनिटी वेन की मांग करने लगे. इसको लेकर मुंबई हीरोज टीम के मालिक सोहेल खान नाराज हैं. कपिल ने सलमान और सौहेल से बात करने की कोशिश की पर बात नहीं बनी. हालांकि मामले को लेकर अभी तक कपिल ने कुछ नहीं कहा है.