एजाज ने ठुकराया खतरों के खिलाड़ी का ऑफर

बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान की गौहर खान के प्रति मोहब्बत से कौन नहीं वाकिफ है. लेकिन अब अपनी समझदारी में ग्रेज्यूएट होने का प्रमाण देते हुए एजाज खान ने गौहर खान और उनके बॉय फ्रेंड कुशाल टंडन से दूर रहने का फैसला किया है. दरअसल पिछले दिनों गौहर खान और कुशाल टंडन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 9:29 AM

बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान की गौहर खान के प्रति मोहब्बत से कौन नहीं वाकिफ है. लेकिन अब अपनी समझदारी में ग्रेज्यूएट होने का प्रमाण देते हुए एजाज खान ने गौहर खान और उनके बॉय फ्रेंड कुशाल टंडन से दूर रहने का फैसला किया है. दरअसल पिछले दिनों गौहर खान और कुशाल टंडन के साथ एजाज खान को खतरों के खिलाड़ी के लिए एप्रोच किया गया था लेकिन एजाज ने इन दोनों का नाम सुनकर इस शो से इनकार कर दिया.

उनका कहना था कि मैं उन दोनों के बीच अब फिर से नहीं आना चाहता. वो फिर से सेम टू सेम हो जायेगा और मैं नहीं चाहता कि अब दोबारा वैसा कुछ हो. मजे की बात यह है कि गौहर और कुशाल का नाम सुनकर जहां एजाज ने शो से इनकार कर दिया है, वहीं एजाज के जिक्र से गौहर ने भी नाराजगी जतायी है. जब गौहर से इस सिलसिले में बात की गयी तो गौहर ने कहा कि मुङो नहीं लगता मैं किसी और का करियर ग्राफ फॉलो कर रही हूं. अगर वह (एजाज) शो से जुड़ना चाहते हैं तो जुडें मुङो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं उनके करियर ग्राफ पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती.

Next Article

Exit mobile version