‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई” के बाद “बादशाहों” में साथ दिखेंगे अजय -इमरान

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी स्टारर ‘बादशाहों’ की शूटिंग आज से शुरू हो गयी.मिलन लुथरिया के निर्देशन में बन रही इस थ्रिलर की कहानी 1970 के दशक में लगे आपातकाल के समय की है‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ :2010: जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाली देवगन और हाशमी की जोडी इस फिल्म से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 10:56 PM
मुंबई: अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी स्टारर ‘बादशाहों’ की शूटिंग आज से शुरू हो गयी.मिलन लुथरिया के निर्देशन में बन रही इस थ्रिलर की कहानी 1970 के दशक में लगे आपातकाल के समय की है‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ :2010: जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाली देवगन और हाशमी की जोडी इस फिल्म से एक बार फिर साथ नजर आएगी.
इमरान ने ट्वीट किया, ‘‘आज से बादशाहों की शूटिंग शुरू बहुत उत्साहित और ऊर्जा से भरा महसूस कर रही हूं.’ इस फिल्म में ईशा गुप्ता और इलियाना डि’क्रूज भी हैं.इलियाना ने ट्वीट किया है, ‘‘मिलन लुथरिया, यह बेहतरीन शुरुआत के लिए आप सभी के साथ सेट पर काम करने का इंतजार है. बादशहों आज से शुरू हो रही है.’ फिल्म की टीम को शुभकामनाएं देते हुए ईशा ने लिखा, ‘‘टीम बादशाओ को शुभकामनाएं.. मिलन लुथरिया जल्दी मिलते हैं.’

Next Article

Exit mobile version