तो क्या टूटने के कगार पर है विवियन दसेना और वाहबिज का रिश्ता ?
टीवी कपल विवियन दसेना और वाहबिज दोराबजी को लेकर खबरें आ रही है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रही है. दोनों अब एकसाथ नहीं रहते. सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले ही विवियन अपना सामान लेकर दूसरी जगह शिफ्ट हो गये थे. बता दें कि विवियन टीवी सीरीयल ‘मधुबाला- एक इश्क […]
टीवी कपल विवियन दसेना और वाहबिज दोराबजी को लेकर खबरें आ रही है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रही है. दोनों अब एकसाथ नहीं रहते. सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले ही विवियन अपना सामान लेकर दूसरी जगह शिफ्ट हो गये थे. बता दें कि विवियन टीवी सीरीयल ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’ में लीड रोल प्ले कर चुके हैं.
दोनों के करीबियों का कहना है कि दोनों ने इस परेशानी को दूर करने के लिए एकदूसरे से ब्रेक लेने की सोची है. उनसे जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो,’ दोनों के रिश्ते में कोई भी तीसरा व्यक्ति नहीं है. दोनों ने इस बात को महसूस किया है कि दोनों एकदूसरे से काफी अलग है और दोनों का बैकग्राउंड भी अलग-अलग है.’
सूत्रों का कहना है कि वाहबीज पुणे के प्रभावशाली परिवार से संपर्क रखती हैं और विवियन उज्जैन से हैं. वाहबिज आउटगोइंग मानी जाती हैं और विविश्न अंतर्मुखी हैं. वहीं वाहबिज का कहना है कि,’ इस बारे में बातचीत करने जैसी कोई बात नहीं है. सभी रिश्तों में परेशानियां तो आती ही है.’
बता दें कि दोनों की मुलाकात स्टार वन के सीरीयल ‘प्यार की एक कहानी’ के दौरान हुई थी. दोनों ने एकदूसरे को डेट किया और फिर 7 जनवरी 2013 को शादी के बंधन में बंध गये.