कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का किरदार निभा चुके हास्य अभिनेता सुनिल ग्रोवर अपने शो मैड इन इंडिया के शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गए है. सूत्रों की मानें तो कई कलाकार शूटिंग शुरू होने से पहले ही शो छोड़कर जा रहे हैं.
शो के दो कलाकार पूर्वी जोशी और राजीव ठाकुर शो से अलग हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि शो में कॉमेडी की दुनिया के कई चेहरे दिखाई देंगे, इसी वजह से कनफ्यूजन का माहौल बनता जा रहा है. सुनील इसे अपना शो बता रहे हैं तो शो के होस्ट मनीष पॉल भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं.
हालांकि पूर्वी ने अपनी सफाई में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उनके और सुनील के बीच ऐसा कोई विवाद नहीं है. वे उनके अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने सुनील से बातचीत करके ही ये फैसला लिया है. उन्होंने यहां तक कहा कि शो का हिस्सा बनने को लेकर उन्होंने अब तक कोई डील नहीं की थी तो शो छोड़ने की बात ही नहीं है.
इधर, राजीव बताते हैं कि कॉमेडी सर्कस के साथ उनके कॉंट्रेक्ट की वजह से वे किसी और शो में भाग नहीं ले सकते हैं. हालांकि इस बारे में सुनील की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.