64 साल के हुए ऋषि कपूर, फिल्मी हस्तियों ने दी बधाई
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन, निर्माता-निर्देशक करण जौहर, नृत्य निर्देशक-निर्देशक फराह खान और अभिनेता अभिषेक बच्चन एवं रितेश देशमुख सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने आज अभिनेता ऋषि कपूर को उनके 64वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. फिल्मी हस्तियों ने ऋषि की पुरानी फिल्मों की उनकी तस्वीरें डालते हुए ट्विटर पर उन्हें शुभकामना संदेश दिए. ‘अमर […]
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन, निर्माता-निर्देशक करण जौहर, नृत्य निर्देशक-निर्देशक फराह खान और अभिनेता अभिषेक बच्चन एवं रितेश देशमुख सहित फिल्म जगत की कई हस्तियों ने आज अभिनेता ऋषि कपूर को उनके 64वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. फिल्मी हस्तियों ने ऋषि की पुरानी फिल्मों की उनकी तस्वीरें डालते हुए ट्विटर पर उन्हें शुभकामना संदेश दिए.
‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कूली’, ‘नसीब’ और ‘अजूबा’ जैसी कई फिल्मों में ऋषि के साथ काम कर चुके अमिताभ ने ट्विटर पर दोनों की फिल्मों की तस्वीरों का एक कोलाज डाला.उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो चिंटूजी…आपको हमेशा प्यार और खुशियां मिलें…चिंटू, हमने कई अच्छी फिल्मों में साथ काम किया है.” करण ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो चिंटूजी…मैं आपके लिए एक शानदार साल की कामना करता हूं. आपको बहुत सारा प्यार और आदर.” फराह ने ट्विटर पर खुलासा किया कि उन्हें बचपन में ऋषि से प्यार था.
उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे बचपन के प्यार को जन्मदिन मुबारक. आप जिस तरह से गाने में नजर आते थे, वह अब भी कोई नहीं कर सकता। राजेश लहर को हबीबा का सलाम :मजाक में:.” ‘हाउसफुल 2′ में ऋषि के साथ काम करने वाले रितेश ने भी अभिनेता की कुछ तस्वीरें डालते हुए लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक को ऋषि सर. आपसे बहुत कुछ सीखा है. खुशी है कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला. आपको बहुत सारा प्यार.” अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सबसे जिंदादिल इंसान को जन्मदिन मुबारक. आपका दिन शानदार हो. बहुत सारा प्यार.” अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो. आपको दुनिया की तमाम खुशियां और सुख मिले. फिल्म दर फिल्म आप प्रेरित करते रहे, मनोरंजन करते रहे. बहुत सारा प्यार.”