पढें, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पीएम मोदी पर क्यों कसा तंज

मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा घूस मांगे जाने पर भड़क चुके हैं जिसके बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है. ‘जी हां’ खबर पक्की है. नाराज कपिल शर्मा ने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर व्यक्त की है. कपिल के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 9:10 AM

मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा घूस मांगे जाने पर भड़क चुके हैं जिसके बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है. ‘जी हां’ खबर पक्की है. नाराज कपिल शर्मा ने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर व्यक्त की है. कपिल के अनुसार मुंबई में उनके दफ्तर बनाने के सिलसिले में कागजी कार्रवाई के लिए बीएमसी के अधिकारियों ने उनसे 5 लाख रुपये घूस की डिमांड की है.

कपिल शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘पिछले 5 सालों में हमने 15 करोड़ इनकम टैक्स के तौर पर जमा किए है, लेकिन मुंबई दफ्तर से जुड़े काम के लिए 5 लाख घूस देना पड़ रहा है. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी से सवाल करते हुए लिखा कि कहा है कि ‘ये हैं आपके अच्छे दिन’. कपिल शर्मा के इन दो ट्वीट ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है.

हालांकि, कपिल ने विस्तार से नहीं बताया है कि आखिर किस काम के लिए उनसे घूस मांगी गई और कौन घूस मांगने वाला कौन है. उन्हें उम्मीद है कि उनके इस दर्द से पीएम मोदी जरुर रु-ब-रु होंगे क्योंकि सोशल मीडिया के माध्‍यम से कपिल ने सवाल उठाया है जिसकी आवाज को मोदी सरकार गंभीरता से लेती है.

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद बीएमसी के विजिलेंस अफसर ने कहा कि कपिल शर्मा घूस मांगने वाले अफसर का नाम बताएं. हम उनपर कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version