बॉलीवुड में एक और ब्रेकअप, डिनो मारिया-नंदिता महतानी हुए अलग

मुंबई : ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में ब्रेकअप का मौसम आ गया है. रणबीर कपूर-कैटरीना कैफ, सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे, फरहान अख्तर-अधुना, रीतिक रोशन-सुजैन खान, अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप के बाद अब डिनो मारिया-नंदिता महतानी के बीच ब्रेकअप की खबर आयी है. डिनो मारिया बंगाली ब्यूटी बिपासा बसु के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं, वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 10:10 PM

मुंबई : ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में ब्रेकअप का मौसम आ गया है. रणबीर कपूर-कैटरीना कैफ, सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे, फरहान अख्तर-अधुना, रीतिक रोशन-सुजैन खान, अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप के बाद अब डिनो मारिया-नंदिता महतानी के बीच ब्रेकअप की खबर आयी है. डिनो मारिया बंगाली ब्यूटी बिपासा बसु के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं, वहीं नंदिता महतानी करिश्मा के एक्स हसबेंड संजय कपूर की एक्स वाइफ हैं. यह खबर मुंबई मिरर ने दी है.

डीनो मारिया-नंदिता महतानी कोर्टशिप में थे और सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. नंदिता महतानी बॉलीवुड की मशहूर डिजाइनर हैं. उन्होंने पखवाड़े भर पहले ही अलग होने का फैसला किया है. नंदिता जहां अभी अकेले में छुट्टियां मना रही हैं और जानने की कोशिश कर रही हैं आखिर उन दोनोंकेरिश्ते में गडबड़ी हुई? सूत्रों का कहना है कि उनके दोस्त व परिवार के लोग चाहते थे कि दोनों शादी कर लें. डिनो मारिया इसके लिए राजी थे, वहीं नंदिता महतानी ने इस फैसले को टाल रखा था. शायद इन्हीं व दूसरे कारणों से यह कपल एक-दूसरे से अब अलग हो गया है.

www.india.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, नंदिता महतानी व रणबीर कपूर भी एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. नंदिता महतानी रणबीर कपूर से उम्र में 10 साल बड़ी हैं और उनकी कजन करिश्मा कपूर के एक्स हसबेंड की एक्स वाइफ हैं.

Next Article

Exit mobile version