दोबारा दिखेगी यह जोड़ी
रेणुका शहाणो और सिद्धार्थ काक. फेमस शो ‘सुरभि’ के जरिये इस जोड़ी ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनायी थी. अब यही जोड़ी दोबारा एक बार आ रही है शो ‘हुनरबाज’ में. डीडी पर 9 फरवरी सुबह 11 बजे प्रसारित होनेवाले इस शो के बारे में जानकारी खुद रेणुका शहाणो ने अपने फेसबुक […]
रेणुका शहाणो और सिद्धार्थ काक. फेमस शो ‘सुरभि’ के जरिये इस जोड़ी ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनायी थी. अब यही जोड़ी दोबारा एक बार आ रही है शो ‘हुनरबाज’ में. डीडी पर 9 फरवरी सुबह 11 बजे प्रसारित होनेवाले इस शो के बारे में जानकारी खुद रेणुका शहाणो ने अपने फेसबुक वॉल पर दी है. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ उनकी एक फोटो भी डाली है. वे लिखती हैं कि सिद्धार्थ और मैं लंबे समय बाद साथ में शूट कर रहे हैं, शो हुनरबाज के लिए. इत्तेफाक से ‘सुरभि’ भी इसी दिन यानी 9 फरवरी को शुरू हुआ था, बस वह साल 1991 था.