#KatrinaKaif to receive the #SmitaPatil Memorial Award. And then you blame Indians for being intolerant.
#KatrinaKaif to receive the #SmitaPatil Memorial Award. And then you blame Indians for being intolerant.
— Mansi (@FlicksideM) September 15, 2016
कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल पुरस्कार दिये जाने के बाद ट्विटर में कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है. लोगों ने कहा है कि यह स्मिता पाटिल जैसी कद्दावर अभिनेत्री का अपमान है.ज्ञात हो कि कैटरीना कैफ बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं. कैटरीना ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन फिल्मों में उनका अभिनय कुछ खास नहीं रहा है.कैटरीना कैफ को एक्टिंग के लिए अवार्ड के एलान पर बिफरे टि्वटर यूजर्स ने उनके बारे में कहा सलमान को डेट करना सबसे बड़ी एक्टिंग थी. कैटरीना ने साल 2003 में बूम फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की. उनकी फिल्मों ने व्यवासायिक सफलता के झंडे गाड़े लेकिन कभी भी एक्टिंग के लिए पहचान नहीं बना पायी.