कैटरीना को स्मिता पाटिल अवार्ड की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बवाल

अभिनेत्री कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल अवार्ड दिये जाने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया. ज्ञात हो कि स्मिता पाटिल 70-80 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं. श्याम बेनेगेल समेत कई निर्देशकों के फिल्मों में काम कर चुकीं स्मिता पाटिल ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की. #KatrinaKaif to […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 5:51 PM
अभिनेत्री कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल अवार्ड दिये जाने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया. ज्ञात हो कि स्मिता पाटिल 70-80 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं. श्याम बेनेगेल समेत कई निर्देशकों के फिल्मों में काम कर चुकीं स्मिता पाटिल ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की.

कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल पुरस्कार दिये जाने के बाद ट्विटर में कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है. लोगों ने कहा है कि यह स्मिता पाटिल जैसी कद्दावर अभिनेत्री का अपमान है.ज्ञात हो कि कैटरीना कैफ बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं. कैटरीना ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन फिल्मों में उनका अभिनय कुछ खास नहीं रहा है.कैटरीना कैफ को एक्टिंग के लिए अवार्ड के एलान पर बिफरे टि्वटर यूजर्स ने उनके बारे में कहा सलमान को डेट करना सबसे बड़ी एक्टिंग थी. कैटरीना ने साल 2003 में बूम फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की. उनकी फिल्मों ने व्यवासायिक सफलता के झंडे गाड़े लेकिन कभी भी एक्टिंग के लिए पहचान नहीं बना पायी.

Next Article

Exit mobile version