सौंर्दया रजनीकांत ने पति से अलग होने की पुष्टि की

चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंर्दया ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अपने उद्योगपति पति अश्विन रामकुमार से अलग हो गई हैं. उन्होंने कहा कि तलाक की बातचीत चल रही है.सौंर्दया का अपने पति से कटु संबंधों को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी. पेशे से ग्राफिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2016 8:12 PM

चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंर्दया ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अपने उद्योगपति पति अश्विन रामकुमार से अलग हो गई हैं. उन्होंने कहा कि तलाक की बातचीत चल रही है.सौंर्दया का अपने पति से कटु संबंधों को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी. पेशे से ग्राफिक डिजाइनर और फिल्म निर्माता सौंदर्य ने अंतत: उन रपटों को यह कहते हुए विराम लगा दिया कि वह और उनके पति पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं.

सौंर्दया ने ट्वीट किया, ‘‘ मेरी शादी को लेकर खबरें सही हैं. हम पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं और तलाक की बातचीत चल रही है. मैं सभी से मेरे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं.’ सौंर्दया और अश्विन 2010 में एक भव्य शादी समारोह में परिणय सूत्र में बंधे थे. इस शादी में फिल्म, राजनीति और उद्योग जगत से नामचीन लोग शामिल हुए थे। इस दंपति का एक साल का बेटा- वेद है.

Next Article

Exit mobile version